ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा शिविर आयोजित, औषधियों का हुआ निशुल्क वितरण
उदयपुर , कन्हैयालाल मेनारिया । उदयपुर जिले के भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत सालेड़ा के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में आज रोग जांच और निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 62 रोगियों में 23 महिला 39 पुरुष जांच कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया साथ मोसम विभारियो बचाव हेतु 561 लोगों को काढ़ा पिलाया गया।रामेश्वर लाव गुर्जर द्वारा निःशुल्क काढा वितरण किया गया ।गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों को औपधियों रेफर किया गया।शिविर में पहुंचे रोगियों को बीमारियों से बचाव के उपाय और व्यवस्थित दिनचर्या के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में आयुर्वेद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन लाल जोशी , डा- नीलम प्रमार डॉक्टर नीलम परमार – राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय ,,महेन्द्र दक नर्स पूजा व्यास एवं सुरेश चन्द्र भील परिचारक ने अपनी सेवायें दी। इस अवसर पर सरपंच सुरज मल मेनारिया, मोहन लाल मेनारिया , माणा जणवा, सुरेश पत्र जणवा सोहन राम सत्यनारायण , प्रकाश चंद्र आदी उपायत थे ।