मावली : चावंडा माता जी का विशाल आमजन मेला सम्पन्न
मावली,ओम प्रकाश सोनी । कस्बे के विशन जी की छापर में चल रहे 42 वे चावंडा माता जी का मेले का समापन शुक्रवार को हुआ । शुक्रवार की ग्रामीणों की काफी भीड़ रही मेले में मनिहारी सामान,ऊनी वस्त्र, पशु सामग्री,डॉलर चकरी,झूले, मिकी माउस,नाव,ट्रेन ,वॉटर बोट का मेलार्थियों ने खूब आनंद लिया । मेले के समापन समारोह में पूर्व विधायक दलीचंद डांगी, किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन सिंह राव,डबोक मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत, गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य नटवर गुर्जर, सरपंच भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, वाडपंच प्रकाश वीरवाल, मनिष विजयवर्गीय, ऋषी खत्री,गोविन्द यादव,कुन्दन साहू,यूसुफ खान, बादल शर्मा,आदि मौजूद रहे ।