भीण्डर पंचायत समिति सभागार मे हुई जनसुनवाई
भीण्डर,कैलाश तेली । भीण्डर पंचायत समिति सभागार मे उपखण्ड भीण्डर क्षेत्र की जनसुनवाई बेठक का आयोजन किया गया।
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई बेठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी,पुनाडीया भीण्डर द्रारा की गई। बेठक मे भीण्डर तहसीलदार भंवरसिंह झाला,कानोड तहशीलदार,भीण्डर ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सकेंत जैन,पंचायत समिति विकास अधिकारी विशाल सीपा, भीण्डर कृर्षी सहायक अधिकारी मदनसिह शक्तावत सहित उपखण्ड सतरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में कुल 19 प्रकरण प्राप्त हुये जिसमें से 9 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया एवं 10 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।