डीएसटी की कार्यवाही: अवैध गरेलु एलपीजी रिफिल सेंटर्स पर मारा छापा, 91 सिलिंडर जब्त, संचालक गिरफ्तार
ज़िला पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध एलपीजी रिफिल के ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने संचालकों को गिरफ्तार कर 91 गैस सिलिंडर जब्त किए है । जानकारी के अनुसार शहर के सविना, हिरण मगरी, प्रतापनगर एवं अम्बामाता इलाको में गैस रिफिल अवैध तरीके से की जा रही थी जिसकी सूचना मिलने पर डीएसटी टीम ने छापा मार संचालको को गिरफ्तार किया एवं सिलिंडर जब्त किए।