जनता सेना का विशाल धरना 14 अक्टूबर को किसानों और जनता की समस्याओं पर सरकार को गेरेगी जनता सेना
जनता सेना राजस्थान के संरक्षक एवं वल्ल्भ नगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर मंगलवार को लेकसिटी प्रेस क्लब पर आम जनता की समस्याओं को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया को सम्बोधित करते हुए भींडर ने कहा कि समय-समय पर मीडिया के सहारे धरना प्रदर्शन और आंदोलन से सरकार को मुख्य व प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन दिए गए । कई वार्ताएं की गई लेकिन आम जनता की समस्या हल नहीं हुई । चाहे किसानों की हो ,विद्यार्थियों की ,बेरोजगारों की या महिलाओं की हो, समस्या ज्यों की त्यों बनी रही।खबर सरकार में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की हो या नगर व गांव की सड़कों की हालत व अन्य जनहित के कार्यों की हो, जनता सेना पिछले 3 वर्ष से उठाई गई आम जनता की समस्याओं का हल नहीं होने से आक्रोशित किसानों और जनता को साथ लेकर जिला कलेक्टर उदयपुर पर एक विशाल आमसभा धरना और प्रदर्शन दिनांक 14 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को प्रातः 10:00 से 3:00 तक करेगी।

इस विशाल धरना प्रदर्शन में प्रमुख मांगे निम्न है
सेटलमेंट द्वारा पैमाइश के समय खातेदारों की भूमि का गलत इंद्राज कर दिया उसे ठीक करने एवं नेशनल हाईवे 76 के दोनों और बरसात के पानी की निकासी नहीं होने से हजारों बीघा की फसलें बर्बाद हो गई। भींडर ने इन किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग की।
बिजली की पुरानी वसूली बंद की जाए एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई का सौतेला व्यवहार बंद किया जाए ।गलत वीसीआर भरना बंद की जाए ।
सहकारिता विभाग के लोन की बीमा राशि 3 गुना बढ़ा दी हैं जो कम की जाए ।
अतिवृष्टि वाले कारणों से फसल खराबे का मुआवजा दिया जाए ।
सरकारों की नीतियों के कारण बढ़ी हुई महंगाई पर अंकुश लगाएं एवं बेरोजगारी रोके ।
उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की वर्षों से लंबित मांग को पूरा किया जाए ।
पेराफेरी क्षेत्र का विकास किया जाए एवं निवासियों को पट्टे दिए जाने की मांग की।
लम्पी रोग से पशुपालकों की गायों की मौत का केंद्र व राज्य सरकार मुआवजा दे।
महाराणा भोपाल चिकित्सालय में समस्त रिक्त पदों की भर्ती की जाए ।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बदहाल सड़कों को तुरंत सुधारा जाए ।
उदयपुर के आसपास अरावली पहाड़ियों की नगर निकाय व सरकार की मिलीभगत से प्लानिंग, रिसोर्ट व खनन से अंधाधुंध कटाई हो रही है उसे तुरंत रोका जाए।
पिछोला की बड़ी पालको 11 पेट भरने से पाल को खतरा पैदा हो गया है और गुलाब बाग में अंधाधुंध निर्माण समोर बाग में पानी भरा है इसलिए जल की निकासी की जाए।
स्मार्ट सिटी की तकनीकी खामियां दूर करें और घटिया निर्माण की जांच की जाए।
नगर निगम में हुए अब तक घोटालों और भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराएं।
आयड़ नदी व झीलों को सिवरेज से बचाएं और आयड़ नदी का विकास करने की मांग।
सरकारी स्कूलों में कमरों की व्यवस्था और अध्यापकों की कमी दूर की जाए।
जनता सेना की ओर से संरक्षक भींडर ने पूरे जिले से तथा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश माली ने उदयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता से इस विशाल प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में आने की विनती की है। प्रेस कांफ्रेंस में प्रभाशकर शर्मा प्रदेश महामंत्री , पारस नागौरी प्रदेश मंत्री , प्रदेश उपाध्यक्ष हितेश व्यास आदि उपस्थित रहे।