हीता चामुंडा माता मंदिर भंडार से निकले दो लाख छियानबे हजार आठ सो तीस रुपये
भिंडर,कैलाश तेली । हीता चामुंडा माता शक्ति पीठ मंदिर का भंडार खोला गया जिसमें 296830 रुपए प्राप्त हुए यह राशि 10 दिन में प्राप्त हुई साथ ही चांदी का छत्र व सोने का मादलिया भेट स्वरूप प्राप्त हुआ। मंदिर मंडल सदस्य अवंतिलाल चौधरी ने बताया कि मंदिर का भंडार हर अमावस्या को खोला जाता है लेकिन नवरात्रि में ग्यारस को खोला जाता है कोषाध्यक्ष बगदी राम चौबीसा ने आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया व आगामी योजना का प्रारूप तय किया गया।