बाल विवाह मुक्त उदयपुर बनाने कि दिशा में आज से लसाड़िया से शुरू होगा विशेष अभियान
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से 16 तक उदयपुर में चलेगा विशेष अभियान
(11 अक्टूबर” “अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष)
उदयपुर,नितेश पटेल । अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम एवं नोबल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के आव्हान पर पूरे राष्ट्र में “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान का संचालन किया जाएगा।इसी दिशा में उदयपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में गायत्री सेवा संस्थान,उदयपुर आज 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2022 तक उदयपुर जिले में बाल विवाह की रोकथाम एवं जन-जारूकता हेतु विशेष अभियान का संचालन करने जा रहे है।
इस अवसर पर बाल अधिकार विशेषज्ञ एंव अभियान के संयोजक डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार गत माह में बालश्रम को लेकर बड़ी कार्यवाही उदयपुर में हुई एंव 70 से ज्यादा दोषियों के खिलाफ कुल 27 एफ. आई.आर.दर्ज हुई,उसी तर्ज पर अब बाल विवाह निषेध अधिनियम,2006 की उदयपुर जिले में प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में कार्य होगा।
डॉ. पण्ड्या ने बताया कि जन- जारूकता के साथ-साथ पूरे सप्ताह बाल विवाह की जानकारी मिलने एवं जिनका बाल विवाह हो चूका है एवं यदि वह इसे निरस्त करवाना चाहते है तो इस दिशा में भी जिला प्रशासन उदयपुर के सहयोग कार्य होगा।
गायत्री सेवा संस्थान,उदयपुर के प्रतिनिधी नितिन पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान की तैयारी को लेकर जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा के साथ बैठक करने के साथ ही सेक्टर-6 स्थित गायत्री सेवा संस्थान के सभागार में विभिन्न पंचायत समितियो से आए कार्यकत्ताओ के साथ बैठक की गई।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन द्वारा उदयपुर में संचालित एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की अधिकारी आशिता जैन ने बताया कि मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अभियान का आगाज जनजाति अंचल लसाडिया से करने के साथ समापन 16 अक्टूबर को सराड़ा पंचायत समिति में सायकालिन विशाल मशाल रैली के साथ किया जाएगा।
अभियान से स्थानिय जनप्रतिनिधी, पंचायत के आला अधिकारी,ग्रामीण एवं बच्चे जूडेंगे।