रंग बिरंगी रोशनी से निखरा माँ अम्बे का दरबार

कल्याणपुर , अशोक वैष्णव । नवरात्रि महोत्सव को लेकर बस स्टैंड स्थित अम्बे माता मंदिर परिसर में नो दिवसीय शारदीय नवरात्रि के छठे दिन पाण्डाल में गरबा नृत्य पर युवाओं ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ गुजराती गरबो की ताल पर जमकर गरबा खेला । वही सती गरबा मण्डल , भवानी गरबा मण्डल, वैष्णो देवी गरबा मण्डल, शीतलामाता गरबा मण्डल में भक्तो की उमडी भीड । कोरोना काल के दो साल के बार इस बार फिर क्षेत्र में गरबा आयोजनों की गरबा आयोजनों की धूम मची हुई है। तो वही देवी देवताओं के मठ मंदिरो देवरो में माँ शक्ति की पूजा आराधना सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवम रात्रि जागरण में श्रद्धालुओ की भीड़ लगी हुई है। कस्बे में स्थित गातोड़ जी धाम, महुवाडा बायणमाता कल्लाजी धाम खाकलदेव मन्दिर तथा विभिन्न शक्ति पीठो में धार्मिक पूजा पाठ एवम नो दिवसीय देवी के नो रूपो का अलग अलग श्रृंगार के साथ भक्त श्रद्धालुओ में भक्ति की अटूट धारा और श्रद्धा के साथ नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। क्षेत्र के कल्याणपुर सहित कुण्डा टोंकर कटेव, गुमानपुरा, ढेलाना, भलुन रजोल, चौराई रेडाफला बिछीवाडा ,देपुरपांडालों में आयोजको के द्वारा गरबो के आयोजन बड़ी धूमधाम से किये जा रहे है। गाव भुधर के बडला चौराए पर भव्य नवरात्रि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बाबुलाल मेघवाल के अनुसार प्रारम्भ हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत मंगरा बावसी मंदिर पर महा आरती से हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी चिकला भुधर पांदेड़ी के क्षेत्रो मे भैरव जी , गतोड़ जी, मेहरा बावसी मंगरा बावसी व वडिखण्ड माता जी पर नवरात्रि मे नाटय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हे जो प्रतिदिन अलग अलग देवी देवता ओ के देवरो पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हे । 8 दिन तक यह कार्यक्रम होता रहता हे । अंतिम 9 वे दिन मंदिर के पूजारियों द्वारा खत्म होता हे । जवारा नदी मे विसर्जन व नदी में स्नान करके कार्यकम का आयोजन भुधर भक्तो व पूजारियों द्वारा आयोजित किया गया । नवरात्रि कार्यक्रम के कलाकार भुधर व आसपास क्षेत्र के है ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!