खरसान श्री कल्याण गातोड़ श्याम मंदिर पर शेषावतार की बाम्बी पर नवरात्र पांचम पर हुआ पूजन, हवन

आज सप्तमी पर होगा रात्रि जागरण, सोमवार को होगी महाप्रसादी

बाँसड़ा , कन्हैयालाल मेनारिया शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र के मंदिरों, देव स्थलों में विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन हो रहे है। वही कल सोमवार को नवरात्र अष्टमी है, जिससे अष्ठमी को मातेश्वरी शक्ति मंच मेनार के तत्वावधान में एक शाम मातारानी के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर अम्बेमाताजी नोहरे में कल सोमवार को होगा। जिसमें भजन गायक कमलेश राव, गायिका प्रीति चौहान एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दीं जाएगी। वही अष्ठमी की सुबह 10 बजे से गांव के विभिन्न रास्तो से होकर माता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा मेवाड़ में केवल मेनार में ही नवरात्रि की अष्टमी पर निकलती है, जिसकी तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इधर, खरसान श्री कल्याण गातोड़ श्याम मंदिर पर नवरात्र पर्व को लेकर रोजाना विविध हवन, अनुष्ठान हो रहे है। गादीपति लक्ष्मीलाल, भगवानलाल ककावत ने बताया कि शनिवार सुबह पंडित के सानिध्य में शेषावतार की बाम्बी पर रुद्राभिषेक किया गया और इससे पूर्व शुक्रवार रात में ढोलक, मंजीरा सहित वाद्य यंत्रों के साथ राजेंद्र मेनारिया के नेतृत्व में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया और आज नवरात्रि सप्तमी पर रात्रि जागरण का आयोजन होगा। सोमवार अष्ठमी पर 5 घंटे का विभिन्न आहुतियां देते हुए हवन होगा और उसके बाद श्री कल्लाजी राठौड़ की गादी लगेगी, जो भक्तो को आशीर्वाद देंगे। जिससे शनिवार को मंदिर को फूलो एवं सतरंगी रोशनीयो ने सजाया गया तथा श्री कल्लाजी राठौड़ को फूलो का हार पहनाया गया तथा स्वर्ण जड़ित आभूषण पहनाए गए। शेषावतार बाम्बी, कल्लाजी एवं ताकाजी पर इन्त्र का छिड़काव कर उन्हें भक्तो द्वारा प्रसन्न किया गया तथा भक्तो ने कल्लाजी एवं ताकाजी के जयकारों से पूरे मंदिर को गुंजायमान कर दिया। अष्टमी पर कार्यक्रम की समाप्ति पर महाप्रसादी का आयोजन होगा ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!