क्लिनिक सील : झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक सील
सराड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई के लिए चिकित्सा विभाग की टीम लगातार दबिश दे रही हैं पर विभाग की इस कार्रवाई पर नीम हकीमों की मुखबिरी इतनी भारी हैं कि टीम के पहुंचने से पहले ही ये फरार हो जाते हैं। जिससे अब तक क्षैत्र में अवैध क्लिनिक चलाने वाले झोलाछाप पकड रहे हैं। शनिवार को सलूम्बर खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संपत मीणा के निर्देशन में सराड़ी पीएचसी चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. गीतेश त्रिवेदी, उथरदा पीएचसी चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. पारस जैन, ओरवाडिया पीएचसी चिकित्साधिकारी प्रभारी शुभम् जैन और गींगला थाना से कांस्टेबल उमेश पाटीदार की टीम ने सराड़ी में संचालित नीम-हकीमों के क्लिनीकों पर छापा मारा पर इससे पूर्व ही क्लिनीक संचालक क्लिनीक छोड कर भाग निकले जिससे टीम इनको पकड नही पाई व क्लिनिक को सीज किया। उल्लेखनीय हैं कि चिकित्सा विभाग ने अन्य गांवों में भी नीम हकीमों के अस्पतालों में दबिश देकर नीम-हकीमों को पकडने का प्रयास किया पर हर बार कार्रवाई की भनक लगने पर झोलाछाप क्लिनिक छोड कर फरार हो जाते हैं।
इनपुट :- हितेश कुमार जोगी