भोजनशाला भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास
राजा श्रेयांस दिगम्बर जैन चेरिटेबल ट्रस्ट भींडर के अन्तर्गत शाह जी की गली के पास भींडर भोजनशाला ऑफिस भवन निर्माण के लिए नींव भराई शिलान्यास का शुभारम्भ शुक्रवार प्रातः आदरणीय श्रेष्ठी पुण्यार्जक रंग लाल इन्द्र लाल जयंती लाल श्री मति अन्जना फान्दोत परिवार के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।। ट्रस्ट की ओर से फान्दोत परिवार का हार्दिक अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुन्दर लाल लिखमावत,सचिव सूरज मल फान्दोत,सह सचिव नाना लाल बोहरा ,राज मलपचौरी, ललित कुमार उदयपुरिया,योगेंद्र भादावत, प्रकाश भादावत, सुमति लाल डवारा,श्री पाल लिखमावत, सौभाग्य मल वक्तावत, पारस वाण वत, सोनू भादावत,सुमति लाल लिखमावत, सत्य नारायण अग्रवाल , सहित सभी ट्रस्टी मौजूद थे ।
इनपुट कन्हैयालाल मेनारिया