पंचायत समिति सदस्य एवं चेयरमैन ब्लॉक शिक्षा समिति भींडर भरतकुमार व्यास बांसड़ा हुए सम्मानित
अखिल भारतीय मैनारिया ब्राह्मण समाज आसावरा माताजी में जनप्रतीनिधि एवं भामाशाह सम्मान समारोह में आज दिनांक 25/09/2022 को पंचायत समिति सदस्य एवं चेयरमैन ब्लॉक शिक्षा समिति भींडर भरतकुमार व्यास बांसड़ा का समाज के द्वारा सम्मान किया गया, सम्मान देने के लिए व्यास ने मेनारिया समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
यह सम्मान समारोह आसावरा माता जी मेनारिया समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया । इस मौके पर मेनारिया समाज के हजारों समाजजन मौजूद रहें ।
इनपुट कन्हैयालाल मेनारिया