आदिवासी डाक्टर्स क्रिकेट लीग प्रतापगढ ने फाइनल जीता
खेरवाड़ा: सतवीर सिंह पहाड़ा की रिपोर्ट,फाइनल मैच डूंगरपुर और प्रतापगढ़ की बीच मे मुकाबला हुआ। जिसमें प्रतापगढ ने जीत हाशिल की। आयोजन समिति के सदस्य भावनेश मीणा ने बताया कि फाइनल डूंगरपुर और प्रतापगढ के बीच हुआ जिसमें प्रतापगढ टीम ने 9 रन से जीत हाशिल करी उप विजेता डूंगरपुर टीम रही। धन्यवाद आभार डॉ विजय अहारी असिस्टेंट प्रो. मेडिसिन विभाग मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर ने व्यक्त किया ।