नवरात्रि स्थापना पर की गौसेवा
गौ रक्षा हिन्दू दल एवम जन सेवा ट्रस्ट ने वितरण की पशुओं की दवाई गिंगला दिनांक 26-9-22 को नवरात्रि स्थापना के शुभ दिन गौ माता की सेवा के लिए आगे आए जन सेवा ट्रस्ट के विनोद जी पांडे एवम गौ रक्षा हिन्दू दल के जिला प्रवक्ता योगेश जोशी के तत्वावधान में गायो में फैल रही लंपि बीमारी की एलोपैथिक लंपि किट एवम होम्योपैथी ड्राप का वितरण किया गया ,विनोद जी पांडे ने बताया कि लगभग इन दवाइयों से 100 अधिक गायो की सेवा कर पाए,
जिला प्रवक्ता गौ रक्षा हिन्दू दल योगेश जोशी ने कहा कि इस प्रकार का सहयोग मिलता रहे तो मेवाड़ से इस बीमारी को जड से समाप्त कर देंगे और किसी भी गौ माता की अकाल मृत्यु न हो सरकार भी इस प्रकार सहयोगी बन केम्प लगवाकर गौ माता की सेवा कर सकते है
इनपुट सत्यवीर सिंह पहाड़ा