नवरात्रि स्थापना को लेकर तैयारियां पूर्ण
उदयपुर जिले के ऋषभदेव तहसील केऋषभदेव नगर में व आसपास के सभी गांवों में नवरात्रि स्थापना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । बाबूलाल मेघवाल के अनुसार ऋषभदेव नगर व आसपास के सभी गावो ढ़ाणियों के तमाम देवी देवताओं के मन्दिरो देवरो में नवरात्रि स्थापना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । विगत वर्षो में कोरोना काल होने के कारण नवरात्रि की स्थापना नहीं हुई थी इस वर्ष आदेश अनुसार नवरात्रि कार्यक्रम आयोजन के लिये नजदीकी प्रशासनिक विभाग से कुछ नियमों के पालना के तहत लिखित में अनुमति आदेश दिए गए हैं जिसका पालन करते हुए मन्दिरो व देवरो में गठित व नव गठित कार्यकारिणीयो व आयोजनकर्ता द्वारा नवरात्रि स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया । जाएगा
सभी आयोजनकर्ताओं को नियमो की पालना करते हुए कार्यक्रम आयोजित करना होगा नियम विरुद्ध कार्यक्रम होने पर आयोजनकर्ता कमेठी व आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी गरबा व डांडिया खेलने वालों में उमंग व उल्लास का जोश दिखाई दे रहा हे ।
इनपुट अशोक वैष्णव