पीईईओ चंदोड़ा में किशोरी मेले का आयोजन
चंदोड़ा,24 सितंबर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदोड़ा के परिसर में दिनांक 24/09/2022 को किशोरी मेले का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदोड़ा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लिम्बडी पाल की किशोरियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मेले का आनंद लिया। मेले में लगभग 150 से अधिक किशोरियों ने भाग लिया। पीईईओ लोकेश कुमार जैन के निर्देशन में किशोरी मेला प्रभारी कालूलाल पटेल द्वारा उक्त आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए जिसमे किशोरियों की सांस्कृतिक, कलात्मक, विज्ञान,व खेल से जुड़ी अभिरुचियाँ उभर कर सामने आई। किशोरियों के द्वारा विभिन्न पोस्टर, मॉडल, वाद्य यंत्र,कृषि उपकरण, आधुनिक तकनीक, मेहंदी व रंगोली से जुड़ी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रेमशंकर दर्जी, गणेशलाल सुथार, विकास पसावत, नीता अहारी का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली
