इमित्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
शुक्रवार को उपखंड अधिकारी भिंडर की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा के आवेदन के सफल निस्तारण हेतु उपखंड भिंडर में कार्यरत समस्त इमित्र का प्रशिक्षण रखा गया । जिसमे खाद्य सुरक्षा आवेदन के निस्तारण एवम राज्य सरकार के जारी दिशानिर्देशों से अवगत करवाया गया। प्रशिक्षण में उपखंड अधिकारी भिंडर रमेश सीरवी,तहसीलदार भिंडर भवर सिंह ,तहसीलदार कानोड़ योगेंद्र , विकास अधिकारी भिंडर विशाल सीपा, प्रोग्रामर भिंडर अनुपम ,सूचना सहायक दिनेश शर्मा, नंदन सिंह एवं उपखंड भिंडर क्षेत्र के समस्त इमित्त संचालक उपस्थित रहे।
इनपुट कन्हैयालाल मेनारिया