लंपी वायरस के इलाज एवं रोकथाम हेतु आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए
ऋषभदेव में लम्पी बिमारी से ग्रस्त गौ माता एवम् स्वस्थ्य पशुओं को बचाने हेतू औषधीय लड्डू बनाकर नगर में सभी गौ माता को खिलाये एवं साथ ही ऋषभदेव में पुराना बस स्टैंड पर ग्रामीणों को निःशुल्क आयुर्वेदिक लड्डू एवं दवाइया वितरित की ।

पशुपालन के जयेश सोमपुरा द्वारा लंपी वायरस के इलाज एवं रोकथाम के सुझाव बताए गए । इस अवसर पर पशुपालन विभाग के जयेश सोमपुरा एवम श्री बालाजी मित्र मंडल, खेड़ा हनुमानजी रायना के सदस्य उपस्थित रहे ।