लंपी से ग्रसित गायों को लगाए जा रहे टिके

उदयपुर जिले के आदर्श ग्राम कुन्डा के युवा साथियों के द्वारा गौ वंश बचाओ अभियान कि एक पहल की गयी जिसमे ग्राम पंचायत कुन्डा मे आने वाले सभी गांव कुन्डा मेड़ी ढाणी वली बोरी खाखरिया, काउडि फला के समस्त मवेशी जो लम्पि रोग से ग्रसित है उन सभी का इलाज मनोहर सिंह पशु चिकित्सा प्रभारी चँदोड़ा के सानिध्य में करवाया गया पीड़ित मवेशियो को लम्पि से बचाने के लिए आवश्यक दवाइया निःशुल्क वितरित की गई प्राथमिक संक्रमण व द्वितीय संक्रमण के लक्षण वाले सभी पशुओं का उपचार भी मुफ्त किया इस सनातनी नैतिक कार्य मे होने वाले सम्पूर्ण व्यय स्थानीय ग्रामवासियों तथा भामाशाहो के सहयोग से किया जा रहा है इस पुण्य कार्य मे प्रत्येक ग्रामवासी ने अपना अतुलनीय सहयोग दिया है और साथ ही भगवान गणेश एवम श्रीकृष्ण से प्रार्थना भी कि की सम्पूर्ण प्राणी जगत पर आई इस विपदा को शीघ्र समाप्त कर सभी को स्वस्थ करे और साथ ही ये संकल्प भी किया की अगर ये बीमारी जल्द समाप्त हो जाएगी तो ग्रामवासियों द्वारा यज्ञ कर महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा ।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!