इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ

उदयपुर जिले के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सेमारी नगर में आज विधायक डॉ दयाराम परमार ने फीता कांटकर इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया। बस स्टैंड स्थित पुराने पंचायत भवन के कमरों में सरकार की योजना के तहत कोई भूखा ना सोए संकल्प को साकार करने की दिशा में इन्दिरा रसोई की शुरुवात कर 8 रुपये में भरपेट स्वादिष्ट व पोष्टिक भोजन की योजना को साकार किया है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणो तथा कार्यकर्ताओ ने गाजो बाजो के साथ विधायक परमार का भव्य स्वागत किया,बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य सड़क के एक साइड में टेंट पाण्डाल की व्यवस्था की गई जहा विधायक तथा अन्य पदाधिकारियों का माला पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में कोरोना काल से बंद हुई रोडवेज बसों का संचालन पुनः शुरू करवाने,पुराने थाना भवन में स्थायी रूप से पुलिस चौकी,एवम सिएचसी में दंत स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद की नियुक्ति सहित विभिन्न मांगो के ज्ञापन विधायक को सोपे । जिस पर विधायक ने बताया कि सेमारी नगर के लिए अब तक जो आश्वासन मेरे द्वारा दिये गये उन्हें मेने पूरा किया और आगे भी आप की मांगों को सरकार तक पहुचा कर शीघ्र समाधान हेतु प्रयास करूंगा।ग्रामीणो के भव्य स्वागत को लेकर विधायक ने सभी का अभिवादन किया।कार्यक्रम में जी.प.सदस्य विजयराम कलासुआ,वासुदेव मीणा चुन्नीलाल मीणा,सेमारी तहसीलदार पीरूलाल जीनगर तथा पार्टी के वरिष्ठ तथा स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!