‘नो बैग डे ‘पर चित्रकला और खेल-कूद गतिविधियों का आयोजन
कुराबड़,नितेश पटेल । कुराबड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चांसदा के राजकीय उच्च माध्यमिक खारवा में शनिवार को ‘नो बैग डे ‘पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक हितेष श्रीमाल ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के साथ इस सप्ताह’ विश्व ओजोन दिवस ‘पर ओजोन संरक्षण के लिए योगदान थीम पर बच्चों के विभिन्न समूह ने चित्रकला के माध्यम से संदेश दिया साथ विभिन्न कक्षा समूह में चमच्च दौड़,खो -खो व कबड्डी और लंबी और ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी शाशि निर्भय सिंह शक्तावत,भरत वैरागी और प्रकाश सालवी द्वारा आयोजित किया गया।
संस्था प्रधान सीता मेनारिया ने विजेता टीम के बच्चों व चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरस्कार में स्टेशनरी दी गईं व उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया।