भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा उदयपुर देहात की समीक्षा बैठक का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी अनु सूचित जाति मोर्चा उदयपुर देहात द्वारा आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने के लिए समीक्षा बैठक अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पटेल सर्कल पर आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी , मुख्य अतिथि बस्ती संपर्क अभियान जिला प्रभारी श्री रोशन मेघवंशी (भीलवाड़ा), पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, प्रहलाद सिंह चौहान आदि मंचासीन अतिथि थे बैठक में कार्यक्रम प्रभारी रोशनलाल मेघवंशी ने बताया कि आगामी 17 सितम्बर 2022 यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मोत्सव को सेवा पखवाडे के रूप में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक मनायेगी। जिसके तहत मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौपी इस अवसर मंचासीन पदाधिकारियों ने अपने- अपने उद्बोधन में सेवा पखवाडे में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए अनुसूचित जाति बस्तियों में जाकर नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारें में बताने का आव्हान किया जिससे इन योजनाओं का लाभ आमजन ले सके।बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का मान-सम्मान करते हुए मोदी जी के द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के लिए किए गए कार्यों का व्याख्यान किया इस मौके पर जिलामंत्री भंवर मेघवाल, भागीरथ रैगर, महामंत्री रोशन खटीक, जगदीश पहाड़ियां, जया वीरवाल, अध्यक्ष हिम्मत खटीक, फतहनगर सनवाड़ मंडल अध्यक्ष पूरण जीनगर, भिंडर मंडल अध्यक्ष किशन चंदेल, डबोक मंडल अध्यक्ष प्रथा जोगी, कोटड़ा मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल मेघवाल, मेनार मंडल महामंत्री केसू लाल सालवी, डबोक महामंत्री नारायण जोगी, भींडर महामंत्री मुकेश सालवी सहित भाजपा एस.सी. मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
रिपोटर जितेंद्र पंचोली