सेमारी के कुराड़िया रोड पर खोला आइसोलेशन सेंटर,लम्पी ग्रसित गायों के इलाज हेतु ग्रामीणो ने उठाया कदम
खबर उदयपुर जिले के सेमारी नगर से है जहां क्षेत्र में धीरे धीरे लम्पी वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए गायों में फेल रही लम्पी बीमारी से पशुधन की हानि से बचाव को लेकर अब ग्रामीणो ने गायों के इलाज के लिए कदम उठाया है,नगर के गातोड़जी मंदिर कुराड़िया रोड़ पर एक खुली जगह में छांव की व्यवस्था कर लम्पी से ग्रसित गायों को रखकर चिकित्सा टीम का सहयोग करते हुए गायों का इलाज शुरू किया है,जहा नगर के समाजसेवी संस्था एवम युवा मंडल के साथ साथ ग्रामीणों ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए,गांव तथा क्षेत्र में लम्पी बीमारी से ग्रसित गायों को स्वस्थ गायों से अलग करने व आइसोलेशन सेंटर पर बीमारी से ग्रसित गायों को टीके लगाने कार्य शुरू किया गया है।

पशु चिकित्सक टीम के राजेन्द्र कुमार डोरवाल नोडल अधिकारी,अंकिता सिंह चौधरी नोडल अधिकारी,हिम्मत सिंह शक्तावत पशुचिकित्सा सहायक,रेखा पटेल पशु सहायक,के साथ सहयोग के रूप में कार्यरत जगपाल सिंह जाट,लक्ष्मीकांत वैष्णव,जितेंद्र पंचोली,विनेश गर्ग,विशांत चौधरी,जगदीश टेलर राजेश टेलर,रवि कलाल,राजा सेरावत,सहित कई युवाओं ने गायों के इलाज में सेवाएं दे रहे है।।समाज सेवी टीम द्वारा गायों के लिए चार पानी एवम आयुर्वेदिक लड्डू एवम अन्य दवाइयों के लिए भामाशाहों एवम दानदाताओं से आर्थिक सहयोग के लिए सोशल मीडिया पर लोगो को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील की जा रहीं है।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली