ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का हुआ समापन
सेमारी ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह स्थानीय विधायक डॉ दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमारी के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के इस मौके पर विधायक डॉ परमार ने मंच संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलग तरह की राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता की कल्पना की है। खेलों को सम्पादित करने के लिए खेल मैदान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान के लिए जहां भूमि उपलब्ध होगी,वहां धन की कमी नहीं आने दी जाएगी,ब्लॉक स्तरीय खेलो के आयोजन को लेकर बड़े खेल मैदान की भूमि के लिए सेमारी तहसीलदार पीरूलाल जीनगर को क्षेत्र में करीब 20 बीघा भूमि आवंटित करने के निर्देश दिए। चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओ में पुरूष वर्ग कबड्डी में श्यामपुरा विजेता,उपविजेता सुरखण्ड का खेडा,व वॉलीबॉल में सेमारी विजेता,टोकर उपविजेता,व क्रिकेट में विजेता चन्दोडा, उपविजेता घोडासर, हॉकी में उदातफला विजेता रहा
इसी प्रकार से महिला वर्ग में कबड्डी में विजेता चन्दोडा, उपविजेता शक्तावतों का गुड़ा, वॉलीबॉल में विजेता उदातफला,उपविजेता सेमारी, क्रिकेट में विजेता सुरखण्ड का खेड़ा, खो-खो में विजेता धनकावाडा,उपविजेता श्यामपुरा तथा हॉकी में टोकर विजेता टीम रही।

इस दौरान विजेता रही टीमों को ट्रॉफी एवम उपविजेता सहित खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समापन पर विधायक डॉ परमार ने विजेता टीमो जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जितने की अग्रिम बधाई दी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ,अति विशिष्ठ अतिथि सेमारी गातोड़ धाम के संत पन्नालालजी फलाहारी महाराज,विशिष्ठ अतिथि सरपंच शान्ता देवी मीणा,विकास अधिकारी भंवरसिंह चारण, तहसीलदार पीरुलाल जीनगर सीबीईओ सिद्धार्थ कुमार जैन, एसीबीईओ कालूलाल अहारी, मनोहरलाल मीणा, प्रवक्ता गणेश मीणा, एसएमसी सदस्य रामचंद्र सोनी,लालसिंह शक्तावत,समाजसेवी वासुदेव परमार,शांतिलाल मीणा कुराड़िया सतीश मीणा सदकडी, घोडासर सरपंच राजेन्द्र कुमार मीणा,थे, इससे पूर्व प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार चोबीसा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला । समारोह का संचालन शिक्षक कालूलाल कलाल ने किया।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली