विप्र सेना ने उदयपुर में कराया गरीब,आश्रित बच्चो को भोजन एवं अल्पाहार
उदयपुर,नितेश पटेल । आज उदयपुर में विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ ने विप्र सेना आई टी सेल प्रभारी राजस्थान के नेतृत्व में गरीब,आश्रित बच्चो को भोजन एवं अल्पाहार कराया।इस कार्य मे यश त्रिवेदी,हर्शद मेहता एवं अन्य विप्र सैनिको ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
योगेश जोशी ने कहा कि इस प्रकार के कार्य करने से मन को खुशी होती है एवम बच्चो से मिलकर एक अपनापन आता है सभी को इस प्रकार के कार्य करने चाहिये।
यश त्रिवेदी विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ सलूम्बर विधानसभा ने कहा कि अभी कार्य का शुभारंभ है कुछ दिनों में इस प्रकार के कार्य वृहद स्तर पर करने की योजना है।