हिंदी देश की एकता का सूत्र-डॉ कटारा
उदयपुर,नितेश पटेल । हिंदी दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । संस्था प्रधान मुकेश पंड्या ने बताया कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ विवेक कटारा रहे वही विशिष्ठ अतिथि किशन डांगी एवम भारत रामानुज थे।
इस अवसर पर डॉ कटारा ने कहा कि हिंदी भाषा देश की एकता का प्रतीक हैं।हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।इसका उद्देश्य लोगो को हिंदी भाषा का महत्व और इतिहास बताना है और हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में जागृत रखना है। हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी विद्यालय द्वारा किया गया।