गोवंश में फेल रही खतरनाक लंपी बीमारी से बचाव के लिए निकाली जागरुकता रैली
उदयपुर,नितेश पटेल । दक्षिणी सुंदरवास स्थित महाराणा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल द्वारा गोवंश में फेल रही खतरनाक लंपी बीमारी से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।
इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए अध्यापकों के नेतृत्व में बच्चों ने बैनर व तख्तियां हाथों में लेकर नारे लगाते हुए दक्षिण सुंदरवास,खेमपुरा व उत्तरी सुंदरवास में रैली निकाली। इस अवसर पर आशा कुंवर,सुनीता सोनी सहित अध्यापिकाएं मौजूद थीं।