खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार व धरियावद विधायक नगराज मीणा को सौंपा ज्ञापन

ग्राम विकास अधिकारियों ने 29 से 31 अगस्त तक लिया 3 दिन का सामूहिक अवकाश पंचायत समिति मुख्यालय पर बैठेंगे धरने परअंतरजिला स्थानांतरण वेतन विसंगतिकैडर स्ट्रेंथन3600 पे ग्रेड अतिरिक्त प्रभार भत्ता सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा जिले के 20 ब्लॉकों में आज पुनः सामुहिक अवकाश में रहते हुए
वादा खिलाफी आक्रोश नया नही न्याय चाहिये का धरना दिया ।

सेमारी में हेमंत मीणा सराड़ा में जय नारायण मीणा जयसमंद में भेरूलाल मीणा सलूम्बर में नीलेश मेहता झल्लारा में भानु प्रताप सिंह लसाड़िया में राजेश्वर भट्ट कुराबड़ में हितेश पालीवाल भींडर में प्रभुलाल यादव वल्लभनगर में चैन सिंह यादव मावली में प्रकाश पालीवाल गिर्वा में प्रेमलता राव बडगांव में आलोक गोगुन्दा में सुरेंद्र नांगलिया सायरा में योगेंद्र सिंह कोटड़ा में लक्ष्मण शर्मा झाड़ोल में ज्ञानेश्वर मेघवाल फलासिया में दिनेश कलासुआ नयागांव में भंवर लाल मीणा खेरवाड़ा में मणिलाल मीणा ऋषभदेव में विनोद मीणा के नेतृत्व में दिया धरना 1 सितम्बर से 10 सितम्बर तक जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा । यहां तक भी सरकार नही मानी तो 11 सितम्बर से जयपुर में अनिश्चितकालीन अनशन किया जायेगा ।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!