सेमारी : स्कूलों में ओलंपिक खेलों का हुआ उद्घाटन
उदयपुर जिले के सेमारी पंचायत समिति के स्कूलों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद 2022-23 प्रतियोगिताओं का उद्घटान किया गया,सेमारी नगर स्थित राउमावि परिसर में तहसीलदार पीरूलाल जीनगर की उपस्थिति मे स्कूल संस्थापक एवम सरपंच प्रतिनिधि गण सहित ग्रामीण एवम स्कूल विद्यार्थी मौजूद रहे ।

पंचायत समिति की श्यामपुरा स्कूल में सरपंच एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टीमो के बीच टॉस डालकर कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

सदकडी,धनकावाड़ा कुंडा कुराड़िया,चंदोड़ा,सहित समस्त पंचायतों में ओलम्पिक प्रतियोगिता कार्यक्रमो का आगाज बड़ी धूमधाम किया गया।प्रतियोगिताओ में स्कूली बच्चो के अलावा हर उम्र के ग्रामीण लोग जिसमे महिला एवम पुरुषो ने हिस्सा लिया।विभिन्न खेलो में कबड्डी शूटिंग बाल बॉलीबाल हॉकी,खो खो टेनिस बॉल क्रिकेट,सहित कई प्रतियोगिता होगी संम्पन।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली