ऋषभदेव : मंदिर दर्शन करने आए शिक्षक व परिवार से लूट , चाकू से हमला किया

ऋषभदेव : उदयपुर जिले के ऋषभदेव नगर में इमलिया चोड स्थित हनुमान मन्दिर दर्शन करने आये  शिक्षक व उसके परिवार को लूट के इरादे से बदमाशों ने शिक्षक पर चाकुओं से हमला कर दिया । 3 से 4 बदमाशों ने शिक्षक की पत्नी व बच्चे को जान से मारने की धमकी देते हुए  मोबाइल , कार की चाबी समेत अन्य सामान ले गए ।

पुलिस को सुचना मिलने पर डिप्टी विक्रम सिंह , थानाधिकारी देवीलाल मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचा । शिक्षक को ऋषभदेव सीएचसी लाया गया जहा प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रैफर किया ।  घायल शिक्षक दिपक सोमपुरा निवासी सागवाड़ा हालमुकाम पोस्टिंग चावण्ड है । ऋषभदेव थाना पुलिस ने क्षेत्र में  नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । 

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!