चौबीसा को जयपुर में समाज रत्न से किया सम्मानित
उदयपुर: निकटवर्ती श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बाँसड़ा के संस्थापक संचालक प्राणी मित्र श्याम चौबीसा को गो सेवा पक्षी सेवा में समर्पित भाव से सेवा करने पर जयपुर में स्थित राजस्थान जनमंच ट्रस्ट ने राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित किया। अध्यक्ष भरत जारोली ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान से 11 समाजसेवियों को सम्मानित किया गौशाला के लिए परम गौरव की बात है कि संस्थापक का सम्मान जयपुर स्तर पर होना है चौबीसा विगत 22 वर्षों से सुख-दुख को एक समान मानते हुए सेवा में संलग्न रहते हैं इसका परिणाम है कि इन्हें समाज रत्न सम्मान 2022 प्रदान किया गया। चौबीसा ने यह सम्मान समस्त कार्यकर्ताओं को समर्पित किया।
इनपुट : आशीष चौबीसा