सोम कमला आंबा बांध के दो गेट खोले: 1594 क्यूसेक पानी की हो रही है निकासी, दो दिनों से आला अधिकारियों ने डैम पर ही डाला हुआ है डेरा
आसपुर संभाग का दूसरा और जिले का सबसे बड़ा सोम कमला बांध की में पानी की अधिक आवक के चलते शुक्रवार को 9.30 बजे गेट संख्या एक और 13 को 10-10 cm खोले गए हैं। दोनों गेटों से करीब 1594 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वहीं क्षेत्र में लगातार तीन दिनों लगातार पानी की आवक को देखते हुए शुक्रवार को गेट खोले गए।
बांध में 1594 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। वही 2,361.11 क्यूसेक पानी की आवक भी हो रही है। पानी की बढ़ती आवक को लेकर सवेरे विभाग के अधिकारियों ने नदी के मुहाने का निरीक्षण भी किया। वहीं गेट खोलने से पहले विभाग की ओर से नदी किनारे से लोगों को हटने के लिए सायरन भी बजा दिया गया है और ग्रामीणों को सतर्क भी कर दिया गया है।
बांध में पानी की बढ़ती आवक को लेकर दो दिनों से आला अधिकारी मौके पर ही डेरा डाले हुए थे। वह विभाग के एक्सईएन चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि हमारे कर्मी मौके पर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हर घंटे में उच्चाधिकारियों को रिपोर्टिंग की जा रही है। बांध में लगातार पानी की आवक के कारण इस में हिलोरें मारती अथाह जल राशि को देखने के लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं। बांध के गेट खुलते ही रमणीय स्थल के रूप में दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि सिंचाई और पेयजल दोनों के लिए इस बांध का काफी महत्व है। मौके पर एसई फूल सिंह मीणा, एक्सईएन सीपी जैन, एसडीएम दिव्यराज सिंह चुंडावत, एईएन बहादुर सिंह राठौड़, जेईएन विकेश डामोर, दिनेश पाटीदार, जयराज सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर रहे।
इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी