भिंडर व वल्लभनगर के माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा के शारीरिक शिक्षकों की एक दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन
भटेवर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा के अध्यक्षता में हुई इसमें प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव एडीपीसी चंद्रशेखर जोशी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र टाक सुनील कुमार सीबीओ महेंद्र कुमारजैन साहब एसीबीईईओ भेरुलाल सालवी रमेश चंद खटीक जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री भैरु सिंह राठौड़ आरपी महेंद्र कोठारी गिरीश चौबीसा आदि अतिथि की उपस्थिति में संपन्न हुई वाकपीठ प्रधानाचार्य पंकज बया वाकपीठ अध्यक्ष विजय मेनारिया सभी का स्वागत किया में वल्लभनगर व भीण्डर में इस सत्र में होने वाले खेल प्रतियोगिताओं के बारे में चर्चा की गई वह प्लानिंग की गई भिंडर में इस वर्ष जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता होनी है इन खेलों की जानकारी व भाई ने पूर्ण रूप से सौहार्दपूर्ण संपूर्ण कराने के बारे में रणनीति बनाई गई व आगामी दिनों में होने वाली राजीव गांधी ओलंपिक प्रतियोगिता की तैयारियों का भी जायजा लिया गया इसके अंतर्गत जो खेल मैदान बनाये जा रहे हैं उनके भी चर्चा की गई इस अवसर परराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवानियाजोराष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में प्रथमआया उसके शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार जाट को सम्मानित किया गया सभी प्रतिभागी के खाने व अन्य व्यवस्था विजय रणछोड़ की तरफ से थी कार्यक्रम का संचालन राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक हीरालाल सुथार ने की कार्यक्रम मे जमनेश मेनारिया चंद्रशेखर मेनारिया कंचन देवड़ा हरी राम माली अरूण कोठरी भगवती लाल मेनारिया मनोहर सैन बलबीर सिंह प्रधानाध्यापक वाकपिठ अध्यक्ष प्रवीण आमेटाआदि ने मुख्य भूमिका निभाई
इनपुट : कन्हैयालाल मेनारिया