2 पड़ोसियो का 1 साल पुराना बरसाती नालादे का विवाद महज 15 मिनट में सुलझाया भींडर उपखण्ड अधिकारी ने
उदयपुर जिले के भींडर उपखण्ड क्षेत्र भींडर नगरपालिका में बरसाती पानी के नालादे को लेकर पिछले 1 साल से 2 पड़ोसियों के बीच विवाद शुक्रवार को एसडीएम रमेश सीरवी की मौजूदगी में 15 मिनट की समझाइश के बाद सुलझ गया। दोनों पड़ोसियों को बरसाती पानी का पाईप लगाने व पाइप लगाने के बाद दीवार बनाने की बात कही इस बात पर दोनों पड़ोसी सहमत हो गये ओर दोनों में आपस में 1वर्ष से चल रहा यह विवाद समाप्त करा दिया गया। इस दौरान दोनों पड़ोसी ने एक दूसरे को गले लगाकर प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से एसडीएम सीरवी ने दोनों पड़ोसियों को दुपट्टा पहनाकर समानित किया।
इस पर पहले दोनों पड़ोसी नन्द लाल गर्ग व रतन लाल ओड आपस में गले मिले तथा बाद में प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इनपुट : कन्हैयालाल मेनारिया