विप्र फाउण्डेशन के तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, महामंत्री मांगीलाल सिंगावत, डाल चंद नागदा मनोनीत
बाँसड़ा । विप्र फाउण्डेशन जॉन-1A के प्रदेश अध्यक्ष के. के. शर्मा के निर्देशानुसार केशव व्यास जिला अध्यक्ष देहात पूर्वी ने तहसील वल्लभनगर के विप्र फाउण्डेशन अध्यक्ष के लिए पूर्व प्रधान व वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मी चन्द्र सांगावत व महासचिव के लिए मांगीलाल सिंगावत उपसरपंच मेनार व भटेवर ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच डाल चन्द्र नागदा को मनोनीत किया है। तीनों ही पदाधिकारी मिलकर 15 दिन में पूरी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। जिला अध्यक्ष केशव व्यास कहा कि विप्र फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज में उत्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लाभान्वित कराने का प्रयास करे। साथ ही विप्र समाज को जोड़कर मजबूती प्रदान कर “समर्थ समाज, उन्नत राष्ट्र’ की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग करें।
इनपुट : कन्हैयालाल मेनारिया