युवक की असामयिक मृत्यु पर परिजनों की मदद को उठे हाथ, 157305 रुपए एकत्र कर भेंट किए
गोस्वामी समाज खेरोदा अमरपुरा बांसड़ा निवासी 33 वर्षीय मंडल एवं मृतक के परिजनों को निलेशपुरी गोस्वामी की गत 23 भेंट की। जुलाई को उदयपुर अस्पताल में बताया गया कि इससे प्रेरणा इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। लेकर गोस्वामी समाज ने भी उनके पिताजी की पहले ही मृत्यु हो अपने-अपने चोखले से अपने स्तर चुकी थी। घर में कमाने वाला सिर्फ पर राशि एकत्रित करना शुरू निलेश ही था। उसके दो बच्चे किया। सभी चोखलों के पंचों द्वारा जिनकी उम्र क्रमशः 4 एवं 6 वर्ष लगभग 5 लाख से भी ज्यादा राशि है। उसकी विधवा पत्नी एवं विधवा एकत्रित कर मृतक के परिजनों को मां की मदद के लिए बांसड़ा गांव सुपुर्द की जाएगी। बताया गया की के सभी ग्रामीणों एवं पंसस भरत लगभग आधी राशि पूर्व में मृतक कुमार व्यास ने मदद के हाथ बढ़ाए के परिवार पर कर्ज होने से और सोशल मीडिया के जरिये की कर्जदारों को हाथों हाथ समाज द्वारा गई अपील पर सहयोग राशि दे दी गई। बाकी राशि एकत्रित की एकत्रित की गई। बांसड़ा मित्र जा रही है। उसकी एफडी कराने पर मंडल एवं ग्रामीणों ने 157305 समाजजन विचार कर रहे हैं। रुपए एकत्रित कर पगड़ी दस्तूर पर भेट किए ।
इनपुट : कन्हैयालाल मेनारिया