सेमारी नगर के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जनसुनवाई का हुआ आयोजन
ग्रामीणो ने कई मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कराया अवगत
उदयपुर जिले के सेमारी नगर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आज ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया, आयोजन के दौरान जन सुनवाई में ग्रामीणों ने अपनी अपनी मांगो को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करवाया,वही सेमारी नगर में कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव से आमजन को हो रही समस्याओं के समाधान को लेकर त्वरित कार्रवाई कर लोगो को सुविधाए मुहैय्या करवाने की मांग की। साथ ही सरकारी योजनाओं से वंचित लोगो को जानकारी देकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुचाने की गुहार लगाई।

ग्रामीणो ने स्कूल के निकट अतिक्रमण को हटवाने एवम आवास योजना में तृतीय क़िस्त के भुगतान न होने पर लिखित पत्र प्रस्तुत किया,एवम पेयजल आपूर्ति ,नालियो की समुचित सफाई,क़स्बे के बस स्टैंड पर अतिक्रमण तथा विधूत विभाग द्वारा अघोषित कटौती को लेकर ग्रामीणो ने रोष व्यक्त किया,
आयोजन में चिकित्सा विभाग,विधुत विभाग ग्राम पंचायत सदस्य पंचायत समिति कार्मिक, सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली