आईसीआईसीआई बैंक द्वारा बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

आई सी आई सी आई बैंक द्वारा प्रायोजित आई सी आई सी आई आरसेटी भारत की सर्वश्रेष्ठ लघु अवधि प्रशिक्षण संस्थानों में से एक हैं । दिनांक 14.07.2022 से आई सी आई सी आई आरसेटी द्वारा ग्राम सगतपुर चंदोड़ा में चल रहे 16 दिवसीय ” बकरी पालन कार्यक्रम का समापन सोमवार को किया गया । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसरपंच श्रीमती निशा कुंवर ग्राम पंचायत चंदोड़ा के हाथों प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व बीज वितरित किये गये । व प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को हमेशा आत्म विश्वास को मजबूत रखते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । एवं सेटेलाइट सेन्टर सेमारी के प्रशिक्षक समन्वयक श्रीमान वैभव गुप्ता के मार्गदर्शन में चलाए गये सोलह दिवसीय प्रशिक्षण में 35 प्रशिक्षणार्थियों नें बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक प्रेमदास वैष्णव ने प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी । कार्यक्रम में मोबीलाईजर नरेश कलाल , व किरण सिंह जी , ने जीवन में स्वरोजगार से जुड़ने एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की ।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!