शिक्षक चाहे तो देश की दशा और दिशा दोनों को बदल सकते है : दिव्यराज सिंह चुंडावत
आसपुर में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय शैक्षिक वाकपीठ ब्लॉक शिक्षा कार्यालय द्वारा सनराइज़ कॉलेज में आयोजित की गई। दो दिवसीय वाकपीठ की अध्यक्षता अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री तेजसिंह चुंडiवत द्वारा की गई। इस वाकपीठ के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री कमल मेहता( पूर्व उपाध्यक्ष कॉंग्रेस ), विशिष्ट अतिथि के रूप में दिव्यराज सिंह चुंडावत उपखंड अधिकारी आसपुर ने शिरकत की। उपखंड अधिकारी ने शिक्षक साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक इस देश के भविष्य के निर्माता है वे अपनी ज़िम्मेदारी को पूर्ण तरह से निभाएँ और अगर शिक्षक चाहे तो हमारे देश की शिक्षक देश की दशा और दिशा दोनों को बदल सकते है। श्री कमल मेहता ने शिक्षकों प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालयों में बच्चों के साथ किताबी ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास पर जरूर काम हो साथ ही बच्चों को उनके अधिकारों के साथ कर्तव्यों को पूर्ण करने की के लिए भी तैयार करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस श्री गजेन्द्र सिंह खरोदिया ने सभी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर होने की सराहना की और आसपुर ब्लॉक के दो स्कूलों का चयन राज्य स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार के लिए किया गया गजेन्द्र सिंह जी के द्वारा सभी शिक्षक साथियों की सराहना की और कहा कि शिक्षक हमारे देश के भविष्य के निर्माता है और इस ज़िम्मेदारी को पूर्ण तरीके से निभाए। श्री तेजसिंह और श्री दीपक उपाध्याय द्वारा उपस्थित सभी अथितियों का माल्यापर्ण द्वारा स्वागत किया गया। श्री पंकज शाह द्वारा मंच संचालन द्वारा किया गया। वाकपीठ अध्यक्ष श्री रामसिंह चौहान ने बताया कि इस वाकपीठ में शैक्षिक उन्नयन के लिए विभिन्न मुद्दों जैसे राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम, शाला दर्पण, सेवानिवृत होने वाले प्रधानाध्यापकों के सम्मान, कार्यपुस्तिकाओं का प्रभागी उपयोग इत्यादि मुद्दो पर वार्ताओं का आयोजन किया गया।
वाकपीठ के शुभारंभ के इस अवसर पर श्री नानुराम कलाल, मणीलाल जोशी,सुभाष उपाध्याय (जिला महामंत्री ) श्री हेमेन्द्र सिंह चुंडवत, श्री विजय सिंह शक्तावत, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्री लाल सिंह अहाड़ा उपस्थित थे।
इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी