दसवीं बार फिर टूटे कटकेश्वर महादेव मंदिर के ताले , नहीं खोज पाई पुलिस चोरो को
आसपुर । आसपुर पुलिस थाना क्षेत्र के कतीसौर कस्बे में स्थित कटकेश्वर महादेव मंदिर के दसवीं बार शुक्रवार फिर ताले टूटे।लेकिन इस बार दान पेटी के ताले नहीं टूटने से चोरी को अंजाम नहीं दे सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताले टूटने की सूचना सवेरे 5 बजे हुई ।जब पुजारी मणिलाल उपाध्याय पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा तो मंदिर प्रवेश के तीन दरवाजों के ताले टूटे हुए मिले ।अंदर जाकर देखा तो दो दान पेटी के ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताले नहीं टूट सके । जिस से बड़ी चोरी को अंजाम नहीं दे सके। लेकिन अंदर सामान बिखेर दिया ।बाद इस पर पुजारी ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गट्टू सिंह चौहान को जानकारी दी । लेकिन इस बार चोर दान पेटी के ताले नहीं टूटने से बड़ी चोरी को अंजाम नहीं दे सके । अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी कई बार चोरी भी हो चुकी है ।लेकिन एक भी बार चोरों को नहीं ढूंढ पाई है । कार्यवाही नहीं होने के कारण करीब 3 बार हमने मामला भी दर्ज नहीं करवाया है ।इधर बार_ बार कटकेश्वर महादेव मंदिर के ताले टूटने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।जानकारी पर ईश्वर लाल पंचाल,महेंद्र जैन,शिव सिंह कुंडलियां,गमिर सिंह ,लक्ष्मण सिंह चौहान सहित कई लोग मंदिर पहुंचे।
15 वर्ष पूर्व हुई साधु की हत्या का राज भी नहीं खुल पाया_ कटकेश्वर महादेव मंदिर में 15 वर्ष पूर्व मंदिर के महंत अर्जुन गिरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी । जिसको लेकर मामला भी दर्ज हुआ। जिसे लेकर डीआईजी सहित आला अधिकारी मौके पर भी पहुंचे थे । कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था लेकिन अब तक यह हत्या राज ही बना हुआ है।
इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी