अंता उपचुनाव 2025 : कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 15594 वोटों से जीते,भाजपा के मोरपाल दूसरे पर; नरेश मीणा तीसरे नंबर पर रहे
अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीत गए। उन्होंने भाजपा के मोरपाल सुमन को 15594 वोटों से हराया। निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे नंबर पर रहे। इससे पहले निर्दलीय नरेश मीणा काउंटिंग सेंटर के बाहर काफी निराश नजर आए थे। वो समर्थकों के बीच जीप पर चढ़कर बैठ गए थे। वहीं, प्रमोद जैन भाया के समर्थकों में खुशी का माहौल है।

अंता के नतीजों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि – वो जनता का आदेश स्वीकारते हैं। वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाया को जीत की बधाई दी है।
हार के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कहा- जनता ने जो प्यार-आशीर्वाद दिया, उसके लिए सिर झुकाता हूं। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी। ईमानदारी हार गई-भ्रष्टाचार जीत गया। समर्थकों से कहा- ईश्वर हमारी परीक्षा ले रहा है, हमारी त्याग-तपस्या में शायद कोई कमी रही होगी। अब हमें दोगुनी ताकत से काम करना पड़ेगा।
