सड़क हादसे में घायल राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ICU में,PA और ड्राइवर भी घायल; उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर कार का एक्सीडेंट

उदयपुर,(डीपी न्यूज) । सड़क हादसे में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी सहित तीन लोग घायल हुए हैं। विधायक की कार का शुक्रवार देर रात करीब एक बजे उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया। हादसा उदयपुर के अंबेरी के पास हुआ। विधायक, उनके PA और ड्राइवर को उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड पर कट के पास हादसा हुआ। उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ गुजरात नंबर की गाड़ी जा रही थी। उसके ड्राइवर ने कट पर टर्न ले लिया था। टर्न लेने वाली गाड़ी ने राजसमंद से आ रही विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की गाड़ी को टक्कर मार दी।

कार में दीप्ति माहेश्वरी सहित तीन लोग सवार थे। तीनों को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। दीप्ति माहेश्वर की पसलियों में फ्रैक्चर आया है। फिलहाल उनको आईसीयू में रखा गया है। दीप्ति के पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि कार में दीप्ति के साथ PA जय और ड्राइवर धर्मेंद्र थे। जय के सिर में चोट चाटें आई हैं। धमेंद्र भी जख्मी है।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!