उदयपुर में युवती से गैंग रेप,4 आरोपी डिटेन
उदयपुर,(डीपी न्यूज) । जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में एक युवती से गैंग रेप के मामले में पुलिस ने बीती रात 4 युवकों को डिटेन किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच डीएसपी नेत्रपाल सिंह कर रहे हैं। घटना 4 दिन पहले गुरुवार रात की है जब 4 युवकों ने एक युवती से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। युवक ने धोखे से युवती को मिलने बुलाया और जबरन उसे पकड़कर सुनसान जगह ले गया। जहां अन्य तीन दोस्तों के साथ मिलकर युवती से रेप किया। पीड़िता ने दूसरे दिन फलासिया थाने में 4 युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को बीती रात डिटेन कर लिया।
डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को पास के गांव के युवक ने युवती को फोन किया और किसी बात के लिए मिलने घर के पीछे बुलाया था। युवती ने मना किया लेकिन युवक मिलने की जिद करने लगा। फिर युवती जब उससे मिलने के लिए गई तो युवक उसे पकड़कर जबरन दूर सुनसान जगह ले गया। जहां उसके साथ रेप किया।
इस दौरान युवती ने इसका विरोध किया लेकिन युवक नहीं माना। बल्कि उसके तीन और दोस्तों ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता मुश्किल से आरोपियों के चंगुल से बचकर भागी और घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस अब इस मामले में आगे जांच में जुटी है।
