ऋषभदेव थाना क्षेत्र में लुट की वारदात : बदमाशों ने हाइवे पर पोस्टमास्टर के परिवार से लाखों का माल लूटा
ऋषभदेव ( डीपी न्यूज ) : थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बदमाशों ने पोस्टमास्टर के परिवार को निशाना बनाया और लाखों रुपये का माल लूट कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को मध्य प्रदेश के रहने वाले विमल कुमार मीणा अपनी पत्नी के साथ पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में जब वे ऋषभदेव के पास NH 48 के पिपली गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी करीब 12 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। बदमाशों ने चाकू दिखाकर उन्हें धमकाया और उनकी पत्नी का मंगलसूत्र और सोने की चेन तोड़कर ले गए। इसके अलावा, वे विमल के साले की जेब से एक मोबाइल और नकदी भी छीनकर फरार हो गए।
लूट का शिकार हुए विमल कुमार मीणा ने तत्काल ऋषभदेव थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
