उदयपुर में निर्माणाधीन सरकारी स्कूल का छज्जा गिरा,एक बच्ची की मौत; बूंदी में फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 छात्र घायल

उदयपुर(डीपी न्यूज) । जिले के एक निर्माणाधीन सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से बच्ची की मौत हो गई। एक बच्ची घायल हो गई। स्कूल की बिल्डिंग निर्माण कार्य चल रहा था। दोनों बच्चियां स्कूल के पास खेल रही थीं। इसी दौरान छज्जा गिर गया। मलबे में दबने से बच्ची की जान चली गई। मामला आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा में पाथरवाड़ी गांव का है।

इधर, बूंदी के एक प्राइवेट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 स्टूडेंट घायल हो गए।

वहीं, बूंदी के ही नैनवां के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल फतेहगंज में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान कमरे की दीवार गिर गई। इस रूम में बच्चे कपड़े चेंज कर रहे थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। इससे पहले 25 जुलाई को झालावाड़ में पिपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी।

उदयपुर में बच्ची की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से निर्माणाधीन छज्जा गिरा। सूचना पर कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में मोली (12) पुत्री श्यामा की मौत हो गई। पायल (11) पुत्री राकेश घायल है। डीएसपी राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया- पाथरवाड़ी गांव में पीएमश्री योजना के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण चल रहा है। कुछ बच्चे आसपास खेल रहे थे। तभी हॉल का छज्जा गिर गया। इसके नीचे से दबने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची मोली कोटड़ा के ही गउ पीपल गांव की रहने वाली है। वह कुछ दिन पहले ही पाथरवाड़ी में मामा के घर आई थी। घायल पायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मौके पर शिक्षा विभाग सहित प्रशासन की टीम जांच में जुटी है।

उदयपुर शिक्षा विभाग के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर (ADPC) ननिहाल सिंह ने बताया- पीएमश्री स्कूल के भवन का निर्माण हो रहा है। सुबह निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा गिर गया। उन्होंने बताया कि यहां स्कूल संचालित नहीं हो रहा है। इसके पास अन्य भवन में स्कूल संचालित होता है, जहां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था।

बूंदी के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 स्टूडेंट घायल हो गए। स्कूल प्रशासन ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे में ट्विंकल (13) पुत्री विजेंद्र सोनी, अधीरा (06) पुत्री आदेश, सृष्टि (10) पुत्री विपुल, विनय (10) पुत्र अदिश और इतिशा (11) पुत्री अनुभव दाधीच घायल हुए हैं।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!