‘तीर्थ नगरी’ ऋषभदेव को चमकाने की तैयारी: बाजारों का सघन निरीक्षण, गंदगी और अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
ऋषभदेव,(डीपी न्यूज) । पंचायत समिति ऋषभदेव के विकास अधिकारी पंकज आर्य और ग्राम पंचायत ऋषभदेव के प्रशासक मनीष मीणा ने सोमवार को स्थानीय बाजारों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सचिव भूपेश भट्ट, उप सरपंच दयाप्रकाश पहाड़, और वार्ड पंच पीयूष (महावीर) जैन, अशोक लोणदिया, नरेश मेघवाल, प्रवीण भोई, बंसीलाल पंचाल, कन्हैयालाल मीणा, तरुण टेलर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

निरीक्षण दल ने घाटी दरवाजा से बड़े मंदिर, जौहरी बाजार, सूरजपोल से होली चौक, आजाद नीम मार्केट, नेहरू बाजार, लोहारवाड़ा, पाटूना चौक, कृष्ण घाट, पुलिस थाना के पास हॉस्पिटल रोड, बापू बाजार और हाई स्कूल के पीछे पगल्याजी तक के क्षेत्रों का जायजा लिया। टीम ने सड़कों और नालियों में हो रही टूट-फूट का संज्ञान लेते हुए मरम्मत और पैच वर्क का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापारियों को पाबंद किया गया है। आगामी प्रमुख त्योहारों को देखते हुए, सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने पर जोर दिया गया है।
इस दौरान स्थानीय निवासी अभिषेक जैन ने भी दुकानदार द्वारा लोहे के पतरे लगाकर अतिक्रमण करने का पुरजोर विरोध किया ।
आवारा पशुओं की समस्या और स्वच्छता पर भी चर्चा
निरीक्षण के दौरान, वार्ड पंच पीयूष जैन ने गांव में बढ़ रहे आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता व्यक्त की और उनके लिए स्थायी व्यवस्था के तहत गौशाला खोलने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसी क्रम में, वार्ड पंच अशोक जैन ने सभी व्यापारियों और आमजन से अपनी दुकानों पर कचरा पात्र रखने और कूड़ा सड़क पर न फेंकने का अनुरोध किया। उन्होंने तीर्थ नगरी ऋषभदेव की स्वच्छता बनाए रखने में सभी के सहयोग की अपील की।
