उदयपुर में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म : गुस्साए ग्रामीणों में बसों में तोड़फोड़ की,रास्ता जाम किया

उदयपुर में एक 8 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची डबोक इलाके में रविवार शाम को खेत पर गई थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। मामला सामने आने के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रास्ता जाम कर बसों में तोड़फोड़ कर दी।

थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि बच्ची बीती देर शाम करीब 7:30 बजे खेत पर गई थी। तभी एक व्यक्ति वहां आया और बच्ची को मुंह दबाकर उसे पास की झाड़ियों की तरफ ले गया। फिर डरा-धमकाते हुए उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। बदहवास बच्ची जैसे-जैसे घर पहुंची और परिजनों को अपनी पीड़ा बताई। बच्ची की हालत बिगड़ता देख उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है।

इधर, घटना के बाद डबोक थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और आरोपी को जल्दी पकड़ने की मांग की। आक्रोशित लोगों ने बसों के कांच फोड़ दिए और उदयपुर-डबोक सर्विस रोड को जाम कर दिया। माहौल गर्माता देख एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसडीएम रमेश सिरवी सहित घासा, मावली और फतहनगर थानों का भी अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस लोगों से समझाइश में जुटी है।

थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची ज्यादातर अपनी मां के साथ ही जाती थी, लेकिन कल वह अकेली ही चली गई। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम सबूत एकत्रित करने में जुटी है। साथ ही आसपास के इलाकों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

2
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!