लोहे से भरे ट्रक ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर,3 की मौत; 10 घायल
सलूंबर,(डीपी न्यूज) । जिले में लोहे से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। जबरदस्त भिंडत में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। हादसा लसाड़िया थाना क्षेत्र में बांसी मायदा घाट सेक्शन में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5 बजे लोहे से भरे ट्रक का बैलेंस बिगड़ा गया था। ट्रक अपने आगे चल रही गाड़ियों को एक के बाद एक टक्कर मारते हुए आगे जाकर रुका। इस दौरान गाड़ियों में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर लसाड़िया थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को लसाड़िया के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया- हादसे में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, मायदा घाट सेक्शन की ढलान पर सीमेंट से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। उसे सीधा करने के लिए एक जेसीबी मौके पर पहुंची थी। इसी कारण बांसी से धरियावद मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। पीछे से आए लोहे के सरियों से भरे ट्रक ने एक के बाद एक कार, ट्रैक्टर, बाइक सहित 5 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया । हादसे की सूचना पर लसाड़िया पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, धरियावद एसडीएम राकेश कुमार न्यौल, डीएसपी नानालाल सालवी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
