खेरवाड़ा में NH 48 पर ट्रेलर और गैस टैंकर में भिड़ंत, केबिन में फंसा चालक,बड़ा हादसा टला

खेरवाड़ा,(डीपी न्यूज) । कस्बे से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-48 पर रविवार सुबह एक गैस टैंकर चालक ने आगे चल रहे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गैस टैंकर का केबिन बुरी तरह पिचक गया और चालक केबिन में फंस गया। गनीमत रही कि गैस से भरे टैंक को कोई हानि नहीं हुई, नहीं तो जयपुर हादसे की तरह खेरवाड़ा में बड़ा गैस टैंकर हादसा हो सकता था। सूचना पर खेरवाड़ा थाना पुलिस और नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। आगे खड़े ट्रेलर की मदद से जंजीर बांधकर क्षतिग्रस्त केबिन आधे हिस्से को खींचा गया और उसमें फंसे चालक को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायल अवस्था में चालक को तुरंत खेरवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधे घंटे लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाकर ट्रेफिक व्यवस्था बहाल कराई ।

पुलिस के अनुसार हादसा सुबह 9 बजे खेरवाड़ा कस्बे के स्वागत वाटिका मार्ग स्थित नेशनल हाईवे-48 पर हुआ। जब एक तेज रफ्तार गैस टैंकर अहमदाबाद से उदयपुर की ओर जा रहा था। तभी गैस टैंकर को ओवरटेक कर आगे निकलने वाले वाहन को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक चालक मोहम्मद आरिफ निवासी जयपुर ने वाहन को अचानक दूसरी तरफ मोड़ दिया। इससे आगे चल रहे ट्रेलर से गैस टैंकर की भिडंत हो गई।

हादसे में गैस टैंकर का कैबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उस केबिन में फंस गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि गैंस टैंकर टकराने से जयपुर जैसा बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसे में खेरवाड़ा में फायर ब्रिगेड की कमी से जान, माल का भारी नुकसान हो सकता था। इसको लेकर कस्बेवासियों ने खेरवाड़ा में फायर ब्रिगेड की मांग की है।।

 

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!