13 दिन पूर्व कागदर ओवरब्रिज पर अपर सैशन कोर्ट के रीडर के साथ हुई लुट की वारदात का खुलासा,3 आरोपी गिरफ्तार;ऋषभदेव थाना पुलिस की कार्यवाही

ऋषभदेव,(डीपी न्यूज) । स्थानीय थाना पुलिस ने 13 दिन पूर्व नेशनल हाइवे 48 पर कागदर भारत पेट्रोल पंप के पास  अपर सैशन कोर्ट खेरवाडा के रीडर के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपी रतनलाल, लालूराम और समरथ मीणा को गिरफ्तार किया है । साथ ही आरोपियों से खेरवाड़ा एवं बिछीवाड़ा में हुई चोरी की मोटरसाइकिल एवं काया हाइवे एवं कागदार हाइवे पर लुट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल बरामद की ।

थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 27 अप्रैल को भरतपुर हाल जैन मंदिर गली खेरवाडा निवासी हेमेंद्र पिता गोपाल आचार्य ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 26 अप्रैल को अपने पारिवारिक कार्य से जोधपुर गया हुआ था । रात्रि में जोधपुर से ऋषभदेव उतरने के बाद अपने मित्र को स्कूटी लेकर खेरवाडा आ रहा था । रात्रि 1 बजे कागदर ओवरब्रिज भारत पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आये और ओवरटेक कर स्कूटी के आड़े लगा दी । और मुझे जान से मारने की नियत से तलवार से सिर पर वार किया जो हेलमेट पहने हुए होने की वजह से हेलमेट पर लगा और तलवार से दूसरा वार करने पर मेरे पीछे खिसक जाने से स्कूटी के हेडलैंप पर लगा जिससे वह टूट गया । पश्चात मेरे मुक्के लात से मारपीट कर मेरे जेब से 5000 रुपए ,मेरे डॉक्यूमेंट और मोबाइल लेकर भाग गए ।

थाना प्रभारी राजपुरोहित ने कहा कि उक्त रिपोर्ट प्रकरण दर्ज कर पारई के जंगल में दबिश देकर झामलिया फला सरुपाल निवासी रतनलाल पिता शांतिलाल मीणा , बिलख गड़ावत फला गौरिंबा निवासी समरथ मीणा पिता आत्माराम अहारी, सरुपाल फला खेड़िया निवासी लालूराम उर्फ लालू उर्फ लाला पिता रमेश मीणा को गिरफ्तार किया है एवं अभियुक्तों से मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की ।

साथ ही थानाधिकारी राजपुरोहित ने बताया कि अभियुक्त पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है अभियुक्तों से खेरवाड़ा एवं बिछीवाड़ा डूंगरपुर में हुई चोरी की मोटरसाइकिल एवं नेशनल हाइवे 48 पर काया थाना गोवर्धन विलास में हुई वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है एवं अभियुक्तगणों से और भी वारदातो के बारे में पूछताछ जारी है ।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!